बहुत याद आ रही हो
बार बार आ रहे हो मै भुलाना चाहता हूँ तुम याद आ रहे हो बार बार आ रहे हो। तुम हवाओं में खुशबू की तरह आ रहे हो जरा जरा कर मेरी सांसों में घुल रहे हो। तुम्हारी ही महक आ रही है मुझसे। मैं जब जब कुछ बोल रहा हूँ क्यूं। तुम मेरा पीछा कर रहे हो। मैं दूर होना चाहा रहा हूँ तुम और पास आ रहे हो बार बार आ रहे हो तुम याद आ रहे हो। धयान तुमसे हटाने के लिऐ साफ कमरा कर रहा हूं। कुछ भी बे वजह खुदी से बड़ बड़ा रहा हूँ गिर गया कोई खत तेरा पुराना जब मैंने बिखरी किताबों को संवारा मेरे कमरे में पुरानी हर चीजों में किसी ना किसी निशानी में बस तुम मिल रहे हो बार बार आ रहे हो तुम याद आ रहे हो बहुत याद आ रहे हो तुम याद आ रहे हो ।